बिग स्टोरी: सोलन
पूरे प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान लगे कोरोना कर्फ्यू ने बाज़ारों में एक बार फिर मंदी लाई लेकिन जैसे तैसे फिर बाजार ने तेज़ी पकड़ी। अब त्योहारी सीजन की शुरुआत होने से व्यापारियों में एक बार फिर अच्छे व्यापार की उम्मीदें जगी हैं। लेकिन बिजली बोर्ड के पहली अक्टूबर को ही शहर के आसपास के कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित करने की सूचना ने व्यापारियों को फिर चिंता में डाल दिया है। सर्वविदित है बाजार में बिजली न होने से व्यापार पर बड़ा असर पड़ता है जिस कारण व्यापारी बड़ा नुक्सान झेलते हैं लेकिन बिजली बोर्ड गर्मियों के दिनों में खम्बे रिपेयर की बात करके हर साल ठण्ड के दिनों में बिजली आपूर्ति की बात करता है और ठण्ड के दिनों में हाल बद से बदतर होते दिखाई देते हैं। ऐसे में व्यापारियों ने बिजली बोर्ड से त्योहारी सीजन में कृपा बनाने का आह्वान किया है।
व्यापार मंडल के प्रधान मुकेश गुप्ता का कहना है कि त्योहारी सीजन आने से पहले ही बिजली बोर्ड को लाइनों को दुरुस्त करने जैसे अन्य कार्य कर लेने चाहिए। क्योंकि कोरोना काल में वैसे ही व्यापारियों ने काफी नुक्सान झेला है ऐसे में व्यापारियों को त्योहारी सीजन से बड़ी आस रहती है। अगर इस दौरान बिजली गुल रहती है तो व्यापारी बड़ा नुक्सान झेलते हैं जिससे व्यापार नहीं चल पाता। उन्होंने कहा कि कई व्यापारियों के काम बिजली पर निर्भर करते हैं जिससे ग्राहक को भी दिक्क्त होती है और वह सामान सही से देख परख नहीं पाता।
शहर के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के व्यापारियों सुनील और योगेश का कहना है कि इलेक्ट्रॉनिक का काम होने के कारण उनका काम बिजली पर निर्भर करता है। ग्राहक को किसी भी सामान को खरीदने से पहले चेक करना होता है ऐसे में अगर बिजली न हो तो ग्राहक सामान नहीं खरीद सकता।
इस त्योहारी सीजन से शहर के व्यापारियों को खासी आस है, उन्हें उम्मीद है की कोरोना के बाद यह त्योहारी सीजन एक अच्छे व्यापार की सौगात लाएगा बशर्ते बिजली बोर्ड की कृपा बनी रहे।