हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल के तोजिंग नाला में बाढ़ में लापता हुए लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ, बीआरओ, पुलिस, होमगार्ड जवानों के साथ स्थानीय लोग भी डटे हुए हैं। हालांकि अभी तक कोई कामयाबी नहीं मिली है। वहीं कुल्लू में भी चार लापता लोगों की तलाश जारी है। गाजियाबाद की 25 वर्षीय विनीता चौधरी के परिजन भी बेटी की तलाश के लिए कुल्लू पहुंच गए हैं।
परिजनों ने कैंपिंग साइट पर पहुंचकर जानकारी जुटाई। इसको लेकर एसपी कुल्लू से भी मिले हैं। सैलाब में बही विनीता की तलाश में दो दिन से भूखे प्यासे माता-पिता नदी किनारे भटक रहे हैं। लापता लोगों की तलाश बजौरा से लेकर मणिकर्ण तक की जा रही है।
गौरतलब है कि विनीता मणिकर्ण के ब्रह्मगंगा नाले में बादल फटने से आए सैलाब में बह गई थी। इससे पहले उसने अपने बिजनेस पार्टनर को बचाया। वह कैंपिंग साइट में बतौर मैनेजर काम कर रही थीं। अपने घर लौटने से पहले वह काल का ग्रास बन गई। वहीं अन्य तीन लोगों का भी पता नहीं लग पाया है। एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस और स्थानीय रेस्क्यू टीम के साथ लापता हुए लोगों की तलाश की जा रही है।
