जिला दण्डाधिकारी सोलन के.सी. चमन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के खतरे के दृष्टिगत सोलन जिला के विभिन्न गौ सदनों में तूड़ी एवं चारे की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित बनाने एवं किसानों के तूड़ी एवं चारे से सम्बन्धित मसलों को समय पर समुचित रूप से सुलझाने के लिए उप निदेशक पशु स्वास्थ्य एवं प्रजनन को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।