तालिबानियों ने पूछा हिमाचल के युवकों का हालचाल, वतन वापसी का दिलाया भरोसा

Sharing is caring!

अफगानिस्तान के काबुल में फंसे हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सरकाघाट के राहुल और नवीन के परिजन दोनों की वतन वापसी का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। उधर, काबुल में राहुल और नवीन भी अपने घर आने के लिए बेताब हैं। राहुल ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि मंगलवार को तालिबानी उनके कैंप में आए थे और उनका हाल चाल पूछा। तालिबानियों ने पूछा कि उनको खाने पीने या कोई और दिक्कत तो नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने सभी को भरोसा भी दिलाया कि उनके वतन भेज दिया जाएगा। नवीन ने बताया कि मीडिया पर कुछ बातों को बढ़ चढ़ कर दिखाया जा रहा है। हम बिलकुल सुरक्षित हैं। तालिबानी हमारा ख्याल रख रहे हैं। जल्द ही हम अपने देश पहुंचेंगे। काबुल में फंसे सरकाघाट के दोनों युवकों के परिजनों का हालचाल पूछने के लिए प्रशासन की तरफ से मंगलवार को एसडीएम राहुल जैन उनके घर पहुंचे। एसडीएम ने परिजनों से बातचीत की और विश्वास दिलाया कि भारत सरकार अपने नागरिकों को वहां से लाने का पूरा प्रयास कर रही है। उन्होंने परिजनों से कहा कि प्रशासन की तरफ से दोनों को वतन वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।