चिकित्सकों की पेन डाउन स्ट्राइक के चलते आज शिमला के अस्पतालों में मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। डीडीयू अस्पताल में मरीज आज सुबह से ही ओपीडी के बाहर चिकित्सकों के इंतजार में बैठे रहे। हिमाचल प्रदेश में सोमवार को चिकित्सकों की दो घंटों की पेन डाउन स्ट्राइक रही इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई। यह स्ट्राइक सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक चली। हड़ताल के साथ ही चिकित्सकों ने अस्पताल परिसर गेट पर हाथों में पोस्टर पकड़कर मौन प्रदर्शन किया और विरोध जताया।
एसोसिएशन के महासचिव डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि उनकी मुख्य मांग पंजाब वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर है। पंजाब वेतन आयोग के तहत डॉक्टरों का प्रैक्टिसिंग अलाउंस 25 से 20 फीसदी कर बेसिक वेतन से डी-लिंक करने का डॉक्टरों में रोष है। डॉ. वर्मा ने कहा कि डेंटल मेडिकल अफसर संघ, आयुर्वेदिक मेडिकल अफसर संघ, वेटरनेरी अफसर संघ के साथ मिलकर एक मजबूत योजना बनाई जाएगी और इन सिफारिशों का पुरजोर विरोध किया जाएगा। इसके अलावा चिकित्सको के साथ हो रही दुर्व्यवहार की घटनाओं की भी वह निंदा करते है। उन्होंने कहा कल से आरडीए डॉक्टर भी उनके साथ शामिल होकर इन नीतियों का विरोध करेंगे।