मनीष: ठियोग
10 जून
पुलिस द्वारा यातायात चेकिंग के दौरान एक निजी वाहन की तलाशी के दौरान 57.65 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद किया गया है! डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस दल को यह सफलता उपमंडल के साथ लगते धाली गांव में उस समय मिली जब पुलिस द्वारा धाली के समीप नाका लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी कि इसी दौरान एक स्विफ्ट कार नंबर एचपी 24 ए -9683 की जब तलाशी ली गई तो उसमें 57.65 ग्राम हेरोईन/चिट्टा बरामद किया! उन्होंने बताया कि स्विफ्ट कार में सवार एक व्यक्ति ईन्द्रापूरम कलौनी हाउस नंबर 174 आगरा उतर प्रदेश, दूसरा निवासी नेरीकोटला जिला सिरमौर, तीसरा निवासी पालुवा डा0 चनैर, चौथा मनोज कुमार निवासी गजौत डा0 जैस व और पांचवां व्यक्ति निवासी खनेऊ डा0 सरीवन का रहने वाला है। इन्हें गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा योग थाना में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है!