उपमंडल ठियोग में बाइक पर जा रहे दंपती पर मादा तेंदुए ने हमला कर दिया है। रविवार शाम धमांदरी पंचायत के बतयूडा गांव का मोतीराम पत्नी मंजिला के साथ ससुराल नाहौल से घर वापस आ रहा था। रास्ते में उन्हें तेंदुए के तीन शावक दिखाई दिए। उसने बाइक रोक दी। इसी दौरान वहां छिपी मादा तेंदुए ने मोतीराम पर हमला कर दिया। मंजिला ने मोतीराम को बचाने की कोशिश की तो तेंदुए ने उस पर भी हमला कर दिया। हालांकि दंपती वहां से निकलने में कामयाब रहा। दोनों की टांग पर घाव हुए हैं। ठियोग के सिविल अस्पताल में दोनों का उपचार किया गया।
शिमला जिला के चौपाल उपमंडल के तहत नेरवा में भालुओं के हमले से दो लोग घायल हुए हैं। घायलों की पहचान कृष्ण लाल गांव मुडोचली डाकघर भराणू तहसील नेरवा व रोहित गांव टिपरोग डाकघर भराणू के रूप में हुई है। ये दोनों व्यक्ति सोमवार सुबह अपने घर से जंगल में लकडिय़ां लाने के लिए निकले थे। जैसे ही दोनों जंगल के बीच पहुंचे तो तीन भालुओं ने इन पर हमला कर दिया। किसी तरह भालुओं के चंगुल से छूट कर दोनों भागे। गांव पहुंचने पर एंबुलेंस से सिविल अस्पताल नेरवा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद आइजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। हमले में दोनों व्यक्तियों के चेहरों पर गहरे घाव हुए हैं।