मनीष ठियोग 11 जून
ठियोग उपमंडल मे एक नेपाली मूल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसे लेकर शुक्रवार को पुलिस द्वारा पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग बीते कल से लापता थी और सुबह अपने घर आई और आपबीती अपने परिजनों को बताई ! डीएसपी ठियोग कुलविंदर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नाबालिग के पिता ने ठियोग थाना में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें उन्होंने कहा है कि उसके साथ बलात्कार हुआ है! उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपी के खिलाफ ठियोग थाना में आईपीसी की धारा 376,363 और 4 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसे शनिवार को एलडी कोर्ट में पेश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी तथा पीड़ित पक्ष दोनों ही नेपाली मूल के हैं!
