जिला में सड़क हादसे लगातार रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन सड़क हादसे पेश आ रहे है। ताजा घटनाक्रम में परवाणू में उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक ट्रक चालक की लापरवाही से राज्यपाल के काफिले में चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी के शीशे तक टूट गए। गनीमत यह रही कि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। बताया यह भी जा रहा है चालक नशे में धुत होकर ट्रक चला रहा था। जिस कारण लापरवाही से हादसा पेश आया। वहीं, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है व ट्रक को कब्जे में लिया है। हादसे के बाद गवर्नर का काफिला शिमला की तरफ आगे बढ़ गया।
