चोैपाल उपमंडल के तहत नेरवा क्षेत्र के गुम्मा में टोंस नदी में डूबे दो व्यक्तियों के शव सात दिन बाद बरामद हुए है। मृतकों की पहचान दीक्षित पुत्र दिलाराम गांव कोफर और दिलाराम पुत्र जटू निवासी ग्राम पंजाड़ तहसील नेरवा के रूप में हुई है। दरअसल बीते 15 अगस्त की रात नेरवा के टिक्करी से सेब से लदी एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर टौंस नदी गिर गई थी। हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गई है जबकि जीप में सवार उक्त दोनों लापता थे। टोंस नदी में गिरने के बाद पिकअप भी गायब हो गई थी। पुलिस के मुताबिक 15 अगस्त को तीन व्यक्ति जीप में सेब लेकर उत्तर प्रदेश के सराहनपुर जा रहे थे। इसी दौरान रात करीब 11 बजे गाड़ी गुम्मा के समीप पहुंची तो चालक के नियंत्रण खोने से गाड़ी टौंस नदीं में जा गिरी। प्रशासन की टीमें दो लापता लोगों की तलाश कर रही थीं। डीएसपी चोैपाल राज कुमार ने बताया कि रविवार देर शाम लापता व्यक्ति दीक्षित का शव मीनस के पास टोंस नदी में बरामद हुआ है। वहीं दूसरे लापता व्यक्ति दिलाराम का शव सोमवार सुबह उतराखंड स्थित इच्छाड़ी डैम से बरामद हुआ। उन्होंने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
