स्वारघाट:-पुलिस थाना कोट कहलूर की पुलिस टीम ने एक टैम्पो चालक से 41ग्राम अफीम पकड़ने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार थाना कोट कहलूर में तैनात ए एस आई भवानी शंकर अपनी टीम के साथ मंगलवार शाम के समय माजरी गांव की तरफ गत कर रहे थे तो सामने से आ रहे एक टैम्पो को रोक कर जब उसे कागजात दिखाने के लिए कहा तो चालक ने दूसरी तरफ को एक पुड़िया गाड़ी के नीचे फेंकी। पुलिस ने शक के आधार पर जब इस पुड़िया को खोल कर देखा तो उसमें अफीम पाया गया। तोलने पर अफीम की मात्रा 41ग्राम पाई गई। इस मामले में पुलिस ने विक्रम कुमार पुत्र शिव कुमार गांव नगली माजरा टपरिया तहसील आनंदपुर साहिब जिला रोपड़ पंजाब के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डी एस पी नैना देवी संजय शर्मा ने की है।