ज्यूरी में भूस्खलन से बंद हुआ हाईवे अभी भी ठप, 27 घंटों के बाद भी नहीं हो पाया बहाल

Sharing is caring!

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के ज्यूरी के पास पहाड़ी से भारी भूस्खलन से बंद हुआ हाईवे बीते करीब 27 घंटों बाद भी बहाल नहीं हो पाया है। पहाड़ी से रुक-रुक कर गिर रहे पत्थरों से बहाली के काम में बाधा पैदा हो रही है। मंगलवार अल सुबह से एनएच प्राधिकरण की टीम हाईवे बहाल करने में जुटी है। बता दें, यहां पिछले चार दिनों से हल्का भूस्खलन हो रहा था। सोमवार को पहाड़ी में बड़ी दरार आ गई। ऐसे में समय रहते पुलिस तैनात कर यातायात रोक दिया। इससे निगुलसरी जैसा बड़ा हादसा होने से बच गया। सुबह करीब नौ बजे पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ। मलबा और चट्टानें सतलुज नदी में समा गईं। उधर, एनएच बाधित होने से किन्नौर जिले का संपर्क शेष दुनिया से कट गया। हाईवे बाधित होने के कारण शिमला से किन्नौर और किन्नौर से शिमला की ओर जाने वाले यात्रियों और वाहन चालकों की परेशानियां बढ़ गई हैं। उधर, किन्नौर की भावावैली की पांच पंचायतों को जोड़ने वाला वांगतू-काफनू मार्ग भी चट्टानें गिरने से बंद रहा।