जुब्बल कोटखाई: नीलम सरैक की ज़मानत जब्त, रोहित ठाकुर जीते

Sharing is caring!

शिमला. हिमाचल प्रदेश के शिमला (Himacha Pradesh) जिले के जुब्बल कोटखाई (Jubbal Kotkhai Seat) सीट से भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है. यहां से उनकी प्रत्याशी नीलम सरैइक की हार तय हो गई है. क्योंकि अब तक हुई काउंटिंग में उन्हें महज 2200 वोट मिले हैं. दरअसल, जुब्बल कोटखाई में कुल वोटरों की संख्या 70 हजार के करीब थी और 56 हजार के करीब वोट यहां पोल हुए हैं. वहीं, अब कांग्रेस के रोहित ठाकुर की जीत तय हो गई है. क्योंकि अब काउटिंग के लिए बचे वोटों से ज्यादा की लीड रोहित ठाकुर की हो गई है.

ऐसे में अब तक कांग्रेस स के प्रत्याशी रोहित ठाकुर 30 हजार वोट ले चुके हैं, वहीं, भाजपा के चेतन बरागटा को 24 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. यानी अब कुल 5 हजार के करीब वोटों की गिनती बाकी है. अगर ये कुल वोट भी भाजपा के खाते में जाते हैं तो भी उन्हें नसीब नहीं होगी. ऐसे में माना जा सकता है. यहां से भाजपा की हार होना तय है. हालांकि, कांग्रेस के रोहित ठाकुर और आजाद चेतन बरागटा में कांटे की टक्कर हो रही है. बरागटा की लीड के बाद अब रोहित यहां से 6 हजार वोट से आगे चल रहे हैं.