वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत जिला दण्डाधिकारी सोलन केसी चमन ने आदेश जारी कर जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा खंड विकास अधिकारियों को ‘सर्विलान्स पर्सनल’ नियुक्त किया है।
यह आदेश महामारी रोग कोविड-19 नियमयन, 2020 की उपधारा-2 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं।
इन आदेशों के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता, चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल सोलन डॉ. महेश गुप्ता, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अजय, ईएसआई परवाणू के प्रभारी डॉ. कपिल को ‘सर्विलान्स पर्सनल’ नामित किया गया है।
इन आदेशों के अनुसार जिला आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला के सभी चिकित्सा खंडों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सभी खंडों के खंड विकास अधिकारी, सभी उपमण्डलों के आयुर्वेदिक अधिकारी, जिला सोलन के सभी स्वास्थ्य पर्यवेक्षक तथा स्वास्थ्य शिक्षकों को ‘सर्विलान्स पर्सनल’ नामित किया गया है।
यह ‘सर्विलान्स पर्सनल’ कोविड-19 की निगरानी, रोकथाम व नियंत्रण के दृष्टिगत नामित किए गए हैं।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे।
