काँगड़ा जिले में अब तक 6 लोगों की सर्पदंश के कारण मौत हो गई है। यह खबर ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत घलौर पंचायत के गाहलियां गांव की बताई जा रही है। यहां घर के भीतर सोते समय 16 वर्षीय लड़की को सांप ने डस लिया। नाबालिग की तबीयत बिगड़ते देख कर परिजन ने उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल देहरा लेकर पहुंचे। जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान शिवानी पुत्री शुभकर्ण के तौर पर हुई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिवानी के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं, पुलिस द्वारा घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।
