जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति का तबादला रोको वरना करेंगे सरकार की खिलाफत

Sharing is caring!

जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति का अभी तबादला न किया जाए, यदि सरकार ने डीसी का तबादला किया तो इसका पंचायत प्रतिनिधि विरोध करेंगे। इसी बात के चलते बुधवार को जिला के पंचायत प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन भेजा है।

जिला परिषद सदस्य वार्ड नंबर 8 भडिय़ाडा जिला कांगड़ा जोगिन्द्र सिंह पंकू के नेतृत्व में पंचायत प्रतिनिधियों ने एडीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति जी का तबादला ना करने के लिए एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने मांग की है कि जिलाधीश कांगड़ा को जिला कांगड़ा से न बदला जाए । उन्होंने मांग की है कि जैसे प्रदेश सरकार एवं आम जनता को भी मालूम है कि इस महामारी की तीसरी लहर का भी अंदेशा जताया जा रहा है जिसके चलते जिलाधीश कांगड़ा का इस महामारी कोरोना काल तक इनकी समय अवधि 1 वर्ष तक बढ़ाई जाए, क्योंकि डीसी कांगड़ा के कारण ही कांगड़ा जिला पूरे देश में अलग पहचान बना चुका है और इनके द्वारा ही जिला कार्यालय में वीआईपी कल्चर खत्म किया गया है जिसके चलते आम व्यक्ति भी डीसी कार्यालय में उपायुक्त महोदय से मिल सकता है एवं अपनी समस्या का समाधान करने के लिए उनसे बातचीत कर सकता है। उन्होंने कहा है कि उपायुक्त कांगड़ा सरल स्वभाव के चलते आम जनता की समस्याओं का समाधान फोन के माध्यम से ही कर देते हैं। उन्होंने कहा है कि यदि डीसी कांगड़ा का तबादला होता है तो जिला कांगड़ा के 90 फीसदी पंचायत प्रतिनिधि एवं पूर्व पंचायत प्रतिनिधि सरकार के विरुद्ध होंगे और जिसके लिए प्रदेश सरकार को आगामी चुनावों में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इस दौरान जिला परिषद सदस्य जोगिंदर सिंह भडियाडा वार्ड, रविंद्र कुमार बाघनी वार्ड, सोनिया देवी ठारू वार्ड, रितिका शर्मा भतल्ला वार्ड, श्रेष्ठा देवी पालमपुर आदि मौजूद रहे हैं ।