सोलन
हिमाचल प्रदेश में कॉलेज छात्रों के लिए खुल चुके हैं और प्रवेश प्रक्रिया का दौर लगभग ख़त्म हो चूका है लेकिन छात्र संगठनों ने अपना काम शुरू कर दिया है। किसी भी नए सदस्य को जोड़ने के लिए पहला कदम सदस्यता होता है जो कि सभी छात्र संगठन ज़ोर शोर से कर रहे हैं। गुरुवार को छात्र संगठन एबीवीपी और एसएफआई नए छात्रों की संगठन में सदस्यता करवाते दिखाई दिए जिसके लिए उन्होंने सीधा छात्रों से समपर्क साधना शुरू कर दिया है। इस दौरान एसएफआई ने इस सदस्यता का मकसद भी बताया और छात्र संघ चुनावों पर खुल कर बात की।
एसएफआई जिला कमिटी की सह सचिव वंशिका ने कहा कि एसएफआई मांगों के आधार पर छात्रों को संगठन से जोड़ रही है। वंशिका ने कहा कि कॉलेज खुल चुके हैं लेकिन अभी भी कक्षाएं ठीक से शुरू नहीं हुई हैं। आज भी कॉलेज में स्टाफ की कमी है। इसके अलावा उन्होंने कॉलेज में सीटें बढ़ाने की भी बात कही। वंशिका ने बताया कि छात्रों द्वारा चुनी गई एससीए छात्रों की मांगों को प्रशासन तक पहुंचाती है और उनके लिए जवाबदेह है। इसलिए छात्र संघ चुनावों को बहाल किया जाए।