चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर हादसा, हरियाणा के पर्यटकों की ट्रैवलर खाई में गिरी, नौ लोग थे सवार

Sharing is caring!

बिलासपुर जिला के तहत स्वारघाट से नौनी चौक तक आए दिन कोई न कोई हादसा पेश आ रहा है। ताजा मामले में वीरवार सुबह करीब 7:00 बजे पर्यटकों को लेकर मनाली जा रही एक ट्रैवलर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि ट्रैवलर में करीब 9 लोग सवार थे, जिसमें एक व्यक्ति को गहरी चोट आई है और उसे तुरंत क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर ले जाया गया। यह हादसा बनेर के पास हुआ है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों के बयान दर्ज किए हैं। सूत्रों के अनुसार यह हादसा ओवरस्पीड के कारण हुआ है। हालांकि पुलिस छानबीन कर रही है तथा उसके बाद ही सच्चाई सामने आ सकेगी। वही हादसे में गंभीर घायल को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर से प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई रेफर कर दिया गया है। गंभीर घायल युवक का नाम ऋषभ शर्मा बताया जा रहा है।