शनिवार को गढ़खल सनावर पंचायत में प्रधान मोना भारद्वाज व उप-प्रधान विपिन गुप्ता की अध्यक्षता में लॉरेंस स्कूल सनावर व कीमूघाट वार्ड को सैनिटाइज़ किया गया। इस दौरान वार्ड मेंबर वीणा शर्मा, वार्ड मेंबर अमरदीप भी मौजूद रहे।
इस दौरान सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने घर द्वार जाकर लोगों को मास्क भी बांटे व स्वस्थ रहने के लिए कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह किया। साथ ही किसी भी ज़रुरत के वक़्त में उन्हें सूचित करने को कहा ताकि कोरोना काल में ज़रुरत के समय में वे जनता की ज़रुरत को पूरा कर सकें।
पंचायत प्रधान मोना भारद्वाज ने कहा कि सैनिटाइज़ेशन के कार्य को जारी रखा जा रहा है। और कोशिश की जा रही है कि जल्दी से जल्दी सभी वार्डों का सैनिटाइज़शन कार्य पूरा हो।
पंचायत उप-प्रधान विपिन गुप्ता ने कहा कि घरद्वार जाकर लोगों की समस्याएँ जानी जा रही हैं और साथ ही कोरोना नियमों का पालन करते हुए अपना ख्याल रखने की भी गुज़ारिश की जा रही है।