सोलन ब्यूरो: बिग स्टोरी
सोलन का भूषण ज्वेलर्स कुछ सालों में ही प्रदेश का विख्यात और विश्वसनीय ज्वेलर बन चूका है जहां आकर ग्राहक उचित दाम में बेहतर क्वालिटी की ज्वेलरी खरीद पाते हैं। हर समय ग्राहकों से जुड़े रहने वाला भूषण ज्वेलर्स इस बार त्योहारी सीजन में भी दर्शकों को खूब लुभा रहा है। त्योहारी सीजन में भूषण ज्वेलर्स अपने हर ग्राहक को छोटी से बड़ी हर खरीद पर कुछ न कुछ उपहार दे रहा है साथ ही डायमंड पर 40 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। मंगलवार को धनतेरस के मौके पर भी भूषण ज्वेलर्स में ग्राहक दूर दूर से खरीददारी करने पहुँचे। इस दौरान शोरूम में पूरा दिन ग्राहकों को भारी भीड़ लगी रही और ग्राहक बारी बारी से अपनी खरीददारी करते रहे।

भूषण ज्वेलर्स में पहुँचने वाले ग्राहकों का कहना है यहां आकर अपनापन सा महसूस होता है। स्टाफ की सर्विस बहुत अच्छी है जो ज्वेलरी की सही जानकारी देते हैं। ग्राहकों का मानना है कि सामान तो हम कहीं से भी खरीद सकते हैं लेकिन व्यवहार बहुत महत्वपूर्ण होता है। इसलिए वे भूषण ज्वेलर्स आते हैं साथ ही लोगों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि यहां उनके अनुभव हमेशा बेहतरीन रहते हैं

भूषण ज्वेलर्स के शोरूम मैनेजर संजीव कुमार ने बताया कि व्यवहार, मेकिंग चार्जेज औरों के मुकाबले काफी कम होना और वरायटी के कारण लोग दूर दूर से हमारे यहां शॉपिंग करने पहुँचते हैं। उन्होंने बताया कि त्योहारी सीजन में उनके यहाँ हर खरीद पर निश्चित उपहार दिए जा रहे हैं साथ ही डायमंड पर 40 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।