बिग स्टोरी सोलन ब्यूरो
इंटरनेशनल किक बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप में सोलन के आमिर साहिल ने रजत पदक जीत कर न सिर्फ सोलन का नाम रोशन किया बल्कि आम तौर पर प्राथमिकता न मिलने वाले खेलों के बारे में सरकार को सोचने की एक और वजह दी है। यह चैंपियनशिप इजिप्ट कायरो में आयोजित की गई थी जिसमे हिमाचल प्रदेश से इकलौते आमिर साहिल भारत का प्रतिनिधित्व करने यहां से गए थे जिसके बाद हिमाचल प्रदेश किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ने आमिर साहिल का सोलन में सम्मान समारोह आयोजित किया। इस दौरान होम गार्ड एस.पी. कमांडेन्ट शिव कुमार शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे और आमिर साहिल की इस कामयाबी पर ख़ुशी भी ज़ाहिर की और उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित भी किया।

आमिर साहिल ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा जितना हो सके खेलों से जुड़े और अपने देश प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने इस कामयाबी के लिए अपने कोच इक़बाल मालिक का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने अपने परिवार सहित सोलन होम गार्ड एसपी कमांडेंट शिव कुमार शर्मा का भी धन्यवाद किया। आमिर कहते हैं कि इन सभी के कारण ही वे इस मुकाम पर पहुँच पाए। उन्होंने कहा कि वह वैसे तो इंजीनियरिंग कर रहे हैं लेकिन अब किक बॉक्सिंग को पेशे के रूप में चुन चुके हैं।
इस दौरान सोलन होम गार्ड एसपी कमांडेंट शिव कुमार शर्मा ने कहा कि कराते और किक बॉक्सिंग को फिजिकल ट्रेनिंग के तौर पर देखा जाता रहा है लेकिन आमिर साहिल के इस मैडल के बाद युवाओं के लिए यह पेशेवर खेल के रूप में स्वीकारा जाएगा।