गोविन्द राम बोले,” मुझे टिकट नहीं देना तो किसी तीसरे को दे दो, हम उसे ही जितवा देंगे “

Sharing is caring!

राजन || अर्की

चुनावी सरगर्मियों के बीच 01 अक्टूबर को अर्की कल्याण संस्था की बैठक में भाजपा के संभावित उम्मीदवार गोविन्द राम शर्मा ने 8 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने की बात कही।साथ ही कहा कि उन्होंने पार्टी की सेवा की है और करते रहेंगे क्योंकि उन्हें पार्टी पर पूरा भरोसा है इसलिए टिकट उन्हें ही मिलेगा। बात यही ख़त्म नहीं हुई, गोविंद राम शर्मा ने इस दौरान पूर्व पार्टी प्रत्याशी पर भी आरोप लगाया कि 2017 के चुनाव में ऐसे प्रत्याशी को टिकट दिया गया जिसे कोई जानता नही था और उस प्रत्याशी के लिए उन्होंने दिन रात काम किया जिसका सिला यह मिला कि उस प्रत्याशी ने ही उनकी जड़े काटने का काम किया। गोविन्द राम बोले,”अगर सेवा करने की भावना हो तो वह जमीनी स्तर से की जाती है जो अपने से बड़ों का आदर करता है उसे कहीं भी कोई कमी नहीं रहती। इस सभा में कई कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रत्याशी पर ज़ुबानी हमले किये और उन पर कार्यकर्ताओं की अनदेखी के आरोप लगाये।

दाड़ला में अर्की कल्याण संस्था के तत्वावधान में आयोजित बैठक में पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा की अध्यक्षता में कोर ग्रुप की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता अमर सिंह ठाकुर,कमर्चारी नेता सुरेंद्र ठाकुर,भाजपा नेत्री आशा परिहार,परमिंदर ठाकुर,बालकराम शर्मा,अमर नाथ कौशल,जीत राम ठाकुर सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में चुनावी रणनीति पर भी चर्चा की गई। साथ ही कोर ग्रुप की इस बैठक में सभी सदस्यों ने एक स्वर मे 2017 में टिकट पाने वाले प्रत्याशी का नाम लिए बिना आरोप लगाया गया कि टिकट लेने वाले व्यक्ति को ही चेयरमैन और पार्टी में उपाध्यक्ष तक बना दिया गया। उस व्यक्ति ने उनका और समर्थकों का अपमान किया लेकिन पार्टी उस व्यक्ति को ही बढ़ाती रही। दाड़लाघाट में अर्की कल्याण संस्था की बैठक में सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में गोविंद राम का समर्थन किया है। गोविंद राम ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का मानना है कि उन्हें ही चुनाव लडऩा चाहिए अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुए वह टिकट के लिए अपना दावा भी ठोकेंगे। और पार्टी उन्हें ही विधानसभा की टिकट देगी जिससे भाजपा यहां से चुनाव जीतने में कामयाब होगी। गोविंद राम ने कहा कि “10 वर्ष के विधायक काल में अर्की का मैंने अथाह विकास किया है जिसका मुझे उपचुनाव में लाभ मिलेगा।

गोविन्द राम ने यह भी कहा कि अगर पार्टी मुझे टिकट नहीं देना चाहती तो कोई बात नहीं, किसी तीसरे को ही टिकट दे दो, हम उसे ही जीता कर विधानसभा भेज देंगे