उपायुक्त सोलन केसी चमन ने कोरोना वायरस, कोविड-19 के संबंध में सोलन जिलावासियों से सुरक्षा के दृष्टिगत एहतियात बरतने की अपील की है।
उपायुक्त ने जिला के सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों, संस्थाओं तथा आम नागरिकों से कोरोना वायरस के विश्वव्यापी संक्रमण के दृष्टिगत किसी भी धार्मिक आयोजन, सामाजिक समारोह, मेले, जुलूस आदि के आयोजनों को स्थगित रखने की अपील की है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वयं को भीड़ वाले आयोजनों से दूर रखें।
केसी चमन ने कहा कि कोरोना वायरस से व्यक्तिगत सतर्कता व सावधानी ही श्रेष्ठ बचाव है। उन्होंने इसके लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसरण करने का भी आग्रह किया।
