शिक्षण संस्थान बंद पर एपीजी यूनिवर्सिटी पढ़ा रही ऑनलाइन

Sharing is caring!

आईआईटी की तर्ज़ पर अब एपी गोयल शिमला यूनिवर्सिटी के छात्र नियमत पढ़ाई के साथ-साथ अपने विषय की ऑनलाइन स्टडि-सामग्री भी प्राप्त कर रहे हैं । जहां कोविड-19 के डर से देश-प्रदेश में इक्कतीस मार्च तक शिक्षण संस्थान बंद हैं वहीं  यूनिवर्सिटी के अध्यापकों ने ऑनलाइन माध्यम से छात्रों की बेहतरी के लिए  अधिगम व शिक्षण को जारी रखा है। सोमवार को  एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ॰ रमेश कुमार चौधरी की अध्यक्षता में यूनिवर्सिटी की कार्यकारणी कमेटी में उपस्थित सभी विभागों के डीन, विभागाध्यक्ष, कुलसचिव ने यह फैसला लिया कि कोरोना-वाइरस से  एहतियात बरतने  के लिए प्रदेश सरकार के आदेश पर सभी शिक्षा संस्थान में इक्कतीस मार्च तक छुट्टी घोषित किए जाने पर एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी में भी छात्रों को अवकाश दे दिया है परंतु छात्रों की नियमत पढ़ाई न छुट्टे इसको देखते हुए अध्यापकों ने छात्रों को पहले से चल रहे ऑनलाइन-क्लासरूम के माध्यम से  यूनिवर्सिटी के स्टडि एप्प, स्टडि पोर्टल व यूट्यूब पर पाठ-योजना, लैक्चर ऑनलाइन कर रहे हैं ताकि अवकाश के चलते दूरदराज़ के छात्र नियमत पढ़ाई जारी रखें। कुलपति प्रोफेसर डॉ॰ रमेश कुमार चौधरी ने सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि वे रोज़ाना की तरह अपने प्रतिदिन पढ़ाए जाने वाले विषय,टोपिक्स, लैक्चर  को औडियो-विडियो, व लिखित स्टडि सामाग्री को छात्रों की सुविधा के लिए पहले से बना स्टडि व हाज़िरी एप्प एडिट्च, यूनिवर्सिटी यूट्यूब टीवी पर अपलोड करते रहें और छात्रों को असाइन्मंट देकर उनके संपर्क में भी रहें  ताकि अध्यापन-शिक्षण निपुणता के साथ पढ़ाई में क्लासरूम जैसी नियमत पढ़ाई जारी रहे। एपीजी शिमला यूनिवर्सिटी में पहले से नियमित पढ़ाई के साथ ऑनलाइन पढ़ाई से विषय के कान्सैप्ट को बेहतर ढंग से छात्रों को  समझाने में मदद कर रहा है,इससे न सिर्फ छात्रों  की स्किलल बेहतर हो रही है  बल्कि वे खुद को भी अपडेट भी रख रहे हैं और दूसरे छात्र भी स्टडि-सामग्री से लाभ उठा सकते हैं।    

Leave a Comment