कोरोना: हिमाचल में 10 दिन के बच्चे सहित तीन संक्रमितों की मौत, 24 घंटों में 205 नए मामले

Sharing is caring!

हिमाचल प्रदेश में बुधवार को 10 दिन के मासूम समेत तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। टांडा मेडिकल कॉलेज में 10 दिन के संक्रमित बच्चे ने दम तोड़ दिया। मृतक जिला हमीरपुर के जाहू से संबंधित है, जो टांडा अस्पताल में जन्मा था। वहीं, मंडी में 65 वर्षीय महिला और 73 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 205 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3659 पहुंच गया है। अब तक कोरोना के 218898 मामले आ चुके हैं। इनमें से 213430 ठीक हो चुके हैं। कोरोना सक्रिय मामले 1793 हो गए हैं।  इसमें से बिलासपुर जिले में 167, चंबा 22, हमीरपुर 419, कांगड़ा 532, किन्नौर 38, कुल्लू 41, लाहौल-स्पीति चार, मंडी 236, शिमला 185, सिरमौर पांच, सोलन 49 और ऊना में 95 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 92 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 9713 लोगों के सैंपल लिए गए।