कोरोना वायरस पर बोले पीएम मोदी- ऐसा कुछ ना करें जिससे दूसरे को हो नुकसान

Sharing is caring!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर लोगों से अपील करते हुए लिखा कि वे ऐसा कुछ ना करें, जिससे किसी अन्य को नुकसान हो. भारत में अबतक कोरोना वायरस के 117 केस सामने आ चुके हैं.

कोरोना वायरस को लेकर भारत में लगातार सतर्कता बरती जा रही है. सोमवार तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में 117 पॉजिटिव केस आ गए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर लोगों से संवाद कर रहे हैं और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए संदेश दे रहे हैं. अभी तक कई मामले ऐसे आए हैं, जहां लोग जांच से भागते हुए नज़र आ रहे हैं इसपर प्रधानमंत्री ने लिखा कि मुझे उम्मीद है कि नागरिक ऐसा कुछ नहीं करेंगे, जिससे किसी और को नुकसान हो.

Leave a Comment