जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने कोराना वायरस, कोविड-19 के संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में आम लोगों को विभिन्न माध्यमों से जागरूक करने के आदेश जारी किए हैं।
जिला दंडाधिकारी ने कहा कि जिला के सभी खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत प्रधान एवं संबंधित ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिव होर्डिंग तथा पम्फलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक करें तथा ध्वनि प्रसार सेवा के माध्यम ऑटो रिक्शा व मोबाइल वैन द्वारा ऑडियो संदेश सुनाकर आमजन कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में बताएं। उन्होंने कहा कि इन जागरूकता संदेशों के माध्यम से लोगों को बताया जाए कि वे अपने घरों में ही निवास करें तथा अनिवार्य परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकलें।
केसी चमन ने कहा कि ग्रामीणों को कोविड-19 के संबंध में अपनाएं जाने वाले एहतियाती उपायों के बारें में बताएं ताकि कोरोना वायरस के सामुदायिक स्तर पर संक्रमण को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त सोलन को कोविड-19 के संबंध में सूचना, शिक्षा तथा संचार गतिविधियों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने कहा कि उक्त आदेशों की कड़ाई से अनुपालना सुनिश्चित बनाई जाए।