कोरोना के चलते मणिमहेश यात्रा रद्द, न आएं श्रद्धालु

Sharing is caring!

मणिमहेश यात्रा पर रोक के चलते हड़सर रोड पर बुधवार को प्रंघाला में पुलिस ने चैक पोस्ट स्थापित कर दी है। बुधवार को मणिमहेश डल झील की ओर जा रहे यात्रियों को भी चैक पोस्ट से वापस लौटा दिया। पुलिस ने समस्त यात्रियों से आग्रह किया है कि कोरोना माहामारी के चलते इस वर्ष मणिमहेश यात्रा को रद्द कर दिया है। लिहाजा वह डल झील की ओर रुख न करें। खबर की पुष्टि पुलिस थाना प्रभारी भरमौर विकास कुमार ने की है। बता दें कि हाल ही में हुई मणिमहेश न्यास की बैठक में यात्रा को रद्द करने का फैसला लिया है।
साथ भी भक्त डल की ओर न जाएं, इसके लिए न्यास की बैठक में प्रंघाला में चैक पोस्ट स्थापित करने का भी निर्णय लिया था। लिहाजा बुधवार को पुलिस विभाग ने प्रंघाला में चैक पोस्ट स्थापित कर कर्मियों की तैनाती की है।