कोरोना काल में मज़दूरों को धोखा दे गया ठेकेदार, पैदल निकल पड़े हैं यूपी

Sharing is caring!

मंडी जिला के सुंदरनगर से पिछले कल से 130 किलोमीटर पैदल सफर कर पहुंचे इन मजदूरों को देखिए। इन मजदूरों का आरोप है कि राजस्थान के रहने वाले एक ठेकेदार ने उनके साथ बेईमानी करते हुए उनके पैसे नहीं दिए। पहले तो उन्होंने इंतज़ार किया लेकिन जब खाली जेब उन्हें सताने लगी तो इन मजदूरों ने बोरिया बिस्तर उठाकर अपने घर यूपी का रुख कर लिया। इन मजदूरों का यह भी कहना है कि घर से चार पैसे कमाने की उम्मीद से यह लोग सुंदरनगर में एक ठेकेदार के पास काम कर रहे थे लेकिन जब कर्फ्यू में ठेकेदार ने उनके पैसे देने में आनाकानी की और उन्हें भूखे मरने की चिंता सताने लगी तो उन्होंने घर यू पी जाना ही बेहतर समझा। चंडीगढ़ -मनाली हाइवे पर पैदल जा रहे इन मजदूरों को स्वारघाट के नालियां में स्थानीय लोगों ने चाय पानी की व्यवस्था करके इनकी कुछ वक़्त की की भूख को शांत तो कर दिया लेकिन मजबूरी के इस समय में आखिर कब तक वे किसी और के भरोसे जीते रहते। मजबूरन अब उन्हें बिना पैसा लिए खाली हाथ घर का ही रुख करना पड़ा।