कोरोना काल में भी किसानों की सब्जियों की अच्छा भाव, पर्यटकों की कमी से बागवान मायूस

Sharing is caring!

अनिल ठाकुर: सोलन

कोरोना महामारी के इस दौर में भी सब्जी मंडी सोलन में सब्जियों के अच्छे दामों से किसानो को लाभ हो रहा है। वही दूसरी ओर पर्यटकों का आना कम होने से फलों के दामों में कटौती हुई है। बता दें कि आजकल मंडी में बीन, लहसुन भारी मात्रा में पहुँच रहे हैं और किसानों को इनके अच्छे दाम भी मिल रहे हैं। किसानों को लहसुन का भाव 30 से 90 रूपए मिल रहा है वही फ्रांस बीन 35-40 रूपए तक बिक रही है। दूसरी ओर फलों के दाम बागवानों को इतना खुश नहीं कर पा रहे हैं।

सोनू शर्मा, आढ़ती ने बताया कि आजकल मंडी में लोकल बीन, लहसुन व फलों में पल्म, खुमानी मंडी में ज्यादा मात्रा में आ रहे है। निचले इलाकों से आने वाली सब्जियों के मुकाबले लोकल बागवानों व किसानो को इसके अच्छे दाम मिल रहे है, जिससे वे लोग काफी लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना कर्फ्यू लगने की वजह से पर्यटकों की संख्या कम हो गयी है जिससे फलों को इस बार अच्छे दाम नहीं मिल पा रहे हैं। आम दिनों में जो पल्म, खुबानी 40-50 रूपये / किलो बिकते थे वह आजकल 10-15 रूपये किलो बिक रहे है। पर्यटकों के ना आने से बागवानों को मंदी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में सेनेटाइज़ेशन तो हो रहा है लेकिन बहार से आने वाले लोग नियमों का उचित पालन नहीं कर रहे।

रोशन लाल, आढ़ती – ने बताया कि हिमाचल के लगभग उन सभी इलाकों से लहसुन मंडी में पहुँच रहा है जहां पर लगया जाता है। हर रोज़ लगभग 40 टन लहसुन सोलन की मंडी में बिकने के लिए आ रहा है तथा लहसुन को मंडी में अच्छे दाम मिल रहे है। लहसुन में केटेगरी के हिसाब से 30 रूपये से लेकर 90 रूपये किलो तक भाव मिल रहा है।