कुल्लू: कुटिया में लगी आग, साधु की जिंदा जलकर मौत

Sharing is caring!

राष्ट्रीय राजमार्ग तीन कुल्लू-मनाली के तहत आने वाले वैष्णो माता मंदिर के समीप एक बुजुर्ग साधु की जिंदा जलकर मौत हो गई है। 78 साल का यह साधु काफी सालों से इस कुटिया में रह रहा था। रविवार दोपहर को अचानक कुटिया से आग की लपटें उठीं। लपटें देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। आनन-फानन में सहायता के लिए दमकल को सूचित किया गया।

जब तक आग पर काबू पाया जाता, साधु की जलकर मौत हो चुकी थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। साधु की पहचान विष्णु दास निवासी जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। कुटिया में धूना जलता रहता था। अग्निशमन विभाग में सब फायर ऑफिसर दुर्गा सिंह ने कहा कि आग की घटना में साधु की जलकर मौत हुई है।

इसके साथ ही 50 हजार का सामान भी जला है। दमकल ने मौके पर पहुंचकर 50 लाख की संपत्ति को आग से बचाया है। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।