किसान आंदोलन को समर्थन, स्थानीय मुद्दों पर भी आंदोलन खड़ा करने की तैयारी

Sharing is caring!

किसान आंदोलन को समर्थन देने के लिए सोलन में भी किसान संगठनों ने संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले रैली निकाली। इस रैली में जहां सैंकड़ों की संख्या में किसान जुटे वही सोलन कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी हिस्सा लिया और पूरा समर्थन किया। किसानों ने इस रैली के माध्यम देश में किसान आंदोलन को तो समर्थन दिया ही, साथ ही स्थानीय मुद्दों जैसे टमाटर शिमला मिर्च जैसी फसलों का समर्थन मूल्य, प्रोसेसिंग उद्योग जैसे मुद्दों को एक बार फिर उठाया। किसान नारेबाजी करते हुए सोलन माल रोड से पुराने डीसी ऑफिस तक पहुंचे और पूरे ऐलान किया कि यह आंदोलन यही रुके वाला नहीं है। बल्कि स्थानीय मुद्दों की मशाल यहीं से जलाई जायेगी।

आंदोलन के समर्थन में रैली में पहुंचे जिला परिषद् सदस्य मनोज वर्मा ने कहा कि टमाटर, शिमला मिर्च व अन्य सब्जियों की कीमत तय होनी चाहिए और साथ ही सोलन में प्रोसेसिंग यूनिट होना चाहिए जो कि लम्बे समय से मांग उठ रही है। लेकिन यह राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है। सरकार इस पर कोई विचार नहीं कर रही। सरकार को चाहिए कि सोलन में प्रोसेसिंग उद्योग स्थापित कर किसान को एक आमदनी प्रदान की जाए।

कृषि कानूनों पर बात रखते हुए मनोज वर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर सभी किसानों पर इन कानूनों का विपरीत असर है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां अमीर किसान नहीं है इसलिए इसको समझ नहीं पा रहा। सरकार को चाहिए इन कानूनों के बारे में किसानों से चर्चा करे.