सोमवार को किन्नौर जिला के पागल नाला के समीप एक कार गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा NH-5 पर हुआ। दुर्घटना में एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवती को चोटिल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया। इस घटना में वाहन सड़क मार्ग के करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। मृतक युवती की पहचान विद्या कुमारी पुत्री पदम सिंह गांव रमणी के रूप में हई है, जबकि घायल मीना कुमारी पुत्री धर्मेंद्र गांव चगांव अस्पताला में भर्ती है। विद्या कुमारी एनएच विभाग में बतौर जूनियर इंजीनियर पर पद पर कार्यरत थीं।
