जिला किन्नौर के निगुलसारी में भू-संखलन स्थल में लगातार चट्टानें गिर रही है । जिसके चलते जनसाधारण को सूचित किया जाता है कि एक, दो दिन में अनावश्यक रूप से यात्रा ना करें। केवल आपातकालीन स्थिति में ही यात्रा करें । किन्नौर पुलिस आपकी सेवा में हमेशा तत्पर है।
