सोलन, 28 जुलाई : विश्व धरोहर के तौर पर पहचान रखने वाली कालका-शिमला रेलवे लाइन भी बारिश की मार से अछूती नहीं है। दोपहर करीब अढ़ाई बजे बड़ोग रेलवे स्टेशन से शिमला की तरफ करीब एक किलोमीटर दूर एक विशालकाय पेड़ ट्रैक के बीचोंबीच आ गिरा। इस कारण कालका-शिमला स्पेशल ट्रेन को भी रुकना पड़ा।
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर गिरा पेड़
हालांकि ट्रैक को बहाल करने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे, लेकिन अंतिम समाचार के मुताबिक इसकी बहाली में कुछ ओर वक्त भी लग सकता है। ट्रेन के रुकने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल अधिकारियों का कहना था कि ट्रैक को बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है।