स्वारघाट:- एल सी शर्माराष्ट्रीय उच्च मार्ग स्वारघाट पिंजौर पर घनीरी गांव के समीप तीखे मोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर 50 फुट गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही कि उसमें सवार व्यक्तियों में से मात्र एक को मामूली सी चोट लगी है। मिली जानकारी के अनुसार एक कार जो की बद्दी से हमीरपुर जा रही थी जैसे ही घनीरी गांव के समीप एक तीखे मोड़ पर पहुंची सामने से ओवरटेक कर रही कार से बचने के चक्कर में कार चालक अपनी कार पर से नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते कार सड़क से 50फुट गहरी खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही कि इसमें सवार दोनों व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को मामूली चोट लगी है। उक्त दोनों व्यक्ति प्रदेश सरकार के लॉकडाउन की घोषणा के बाद बद्दी से वापिस अपनें घर हमीरपुर जा रहे थे। फिलहाल मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा है।