हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर व विपक्ष नेता मुकेश अग्निहोत्री आज हिमाचल प्रदेश के महामहीम राजयपाल बंडारू दत्तात्रेय से मिलने राजभवन पहुंचे और कोरोना के दौर में कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन को कोविड अस्पताल के रूप में इस्तेमाल करने की पेशकश की। साथ ही इस दौरान किसी भी तरह की अन्य व्यवस्था की ज़रुरत पड़ने पर कांग्रेस द्वारा खर्च उठाने की बात कही।
हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस कोविड काल में अपने कार्यालय को कोविड अस्पताल के रूप में इस्तेमाल करने की पेशकश करने महामहीम राज्यपाल से मिलने पहुंची थी। साथ ही यह भी विश्वास दिलाया गया कि इस दौरान भोजन आदि की व्यवस्था के लिए भी कांग्रेस तैयार है। इस के अलावा उन्होंने कहा कि हिमाचल के जिला किन्नौर और चीन बॉर्डर पर चीनी घुसपैठ को रोकने के लिए कोई सख्त कार्रवाई की जाए क्योंकि किनौर वासी बहुत असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। कुलदीप राठौर ने भारत में कोविड काल में सरकार द्वारा वक्सीनशन की रफ़्तार बढ़ाने की भी मांग उठाई है। उन्होंने कहा
कि भारत में रोज़ाना 01 करोड़ वक्सीनशन होना चाहिए।
