कांगड़ा में बारिश का कहर, बादल फटे, नाले में बही 11 साल की नेहा, लोगों को 300 मीटर दूर मिला शव

Sharing is caring!

धर्मशाला. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा (Kangra) जिले के नगरोटा बगवां में सोमवार को 11 वर्षीय बच्ची सड़क के साथ लगे नाले में बह गई. 11 साल की नेहा की काफी तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला. बाद में घटनास्थल से तकरीबन 300 मीटर दूर उसका शव बरामद किया गया. मौके पर तलाश कर रही टीमों को जब सफलता नहीं मिली तो लोगों ने खुद ही बच्ची के शव को ढूंढ निकाला. बच्ची की मौत से इलाके में मातम पसरा हुआ है. बता दें कि कांगड़ा के कई इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है. कुछ जगहों पर बादल के फटने से फ्लैश फ्लड भी आया है.

जानकारी के अनुसार, बच्ची नेहा चाहड़ी कीर से थी और गांव में तेज पानी के बहाव से बह गई थी. घटना के दौरान नेहा बाजार आई थी. बताया जा रहा है कि इस दौरान जब वह सड़क से गुजर रही थी तो गाड़ी आने के चलते थोड़ा पीछे हटी और इस दौरान वह नाले में गिर गई और बह गई. काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया था. मौके पर बच्ची की मां के जोर-जोर से रोने का वीडियो भी सामने आया है.