धर्मशाला। जिला कांगड़ा में शनिवार को कोरोना संक्रमण के मामलों में अब भारी कमी आई है। वहीं अब कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या में भी कमी आई है। अब रोजाना पांच के करीब लोगों की ही कोरोना संक्रमण के कारण मृत्यु हो रही है। शनिवार को भी जिला कांगड़ा में 32 वर्षीय युवती सहित चार लोगों की मौत हुई है। वहीं 160 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है और 147 मरीजों ने वायरस को मात दी है। सीएमओ कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि संक्रमितों में बडोल को दो लोग, चौली के दो लोग, नगरोटा बगवां के 10 से अधिक लोग, बडोह के दो लोग, थुरल के तीन लोग, भटारना के दो लोग, डाडासीबा के दो लोग, सुक्का बाग के पांच लोग, समीरपुर के दो लोग, कुरल के दो लोग, लाड़थ के चार लोग, सियुणी के तीन लोग, टिक्करी के दो लोग, फतेहपुर के दो लोग व जिला कांगड़ा के अन्य क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मरने वालों में नगरोटा बगवां के मुहालकर की 70 वर्षीय महिला की धर्मशाला अस्पताल, धीरा के सिहोटू गांव की 84 वर्षीय महिला की होम आइसोलेशन, पालमपुर के मलाहू गांव की 73 वर्षीय महिला की धर्मशाला अस्पताल व ज्वालामुखी के हटली गांव की 32 वर्षीय युवती की टांडा अस्पताल में मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में कोरोना संक्रमण के अभी तक कुल 44422 मामले सामने आ चुके है, जिसमें से 41052 मरीजों ने वायरस को मात दे दी है। वहीं 2391 मरीजों का उपचार चल रहा है और 975 की मौत दर्ज की गई है।
