डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि स्कूल लॉकडाउन शुरू होने के समय से ही बंद हैं, ऐसे में बच्चों की स्टेशनरी की जरूरत को देखते हुए जिला प्रशासन ने निर्णय लिया है कि 11 अप्रैल से कफ्र्यू में ढील के दौरान 8 से 11 बजे तक बुक स्टोर्स जो कि स्टेशनरी बेचते हैं, वो खुले रहेंगे।
उपयुक्त ने कहा कि कोई भी निजी शिक्षण संस्थान फीस की डिमांड नहीं कर सकता। प्रदेश सरकार ने भी ऑर्डर जारी किए गए हैं कि यदि कोई निजी शिक्षण संस्थान अपनी मनमानी करता है तो उसके खिलाफ जिला प्रशासन कार्रवाई करेगा।