मंडी जिला में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू कर्फ्यू को लेकर आपके मन में यदि कोई सवाल या संशय है तो 9805970400 पर व्हाट्सअप कीजिए। मंडी जिला प्रशासन के इस व्हाट्सअप नंबर पर आपको कर्फ्यू से जुड़े आपके हर सवाल का तुरंत जबाव मिलेगा।
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला प्रशासन हर स्थिति में लोगांे की सहायता के लिए तत्पर है। हमने व्हाट्सअप नंबर 9805970400 जारी किया है ताकि लोगों को समय पर सही जानकारी दी जा सके। हमारा प्रयास है कि जिला में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लागू कर्फ्यू को लेकर लोगों में किसी तरह की भ्रम की स्थिति न उपजे।