कच्चे माल के दाम बढ़ने से अब दवाइयां होंगी महंगी, जनता को एक बार फिर पड़ेगी महंगाई की मार

Sharing is caring!

आने वाले दिनों में कोरोना के उपचार में इस्तेमाल होने वाली दवाओं सहित अन्य आवश्यक दवाइयों की कीमत में बढ़त देखी जा सकती है। इसकी सबसे बड़ी वजह है दवाएं बनाने में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी। बता दें कि दवाओं के कच्चे माल यानी एक्टिव फार्मास्युटिकल इनग्रेडिएंट्स यानी एपीआई की कीमतों में कोरोना काल से पहले की तुलना में करीब 150 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसकी वजह से फार्मा इंडस्ट्री पर दबाव बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते दवाओं की कीमतें बढ़ सकती हैं। फार्मा कंपनियों को आयात भी काफी महंगा पड़ रहा है और साथ ही चीन की तरफ से सप्लाई में भी दिक्कतें आ रही हैं।

इन सबकी वजह से दवाओं की कीमतें बढ़ने की संभावना है। हो सकता है कि जनता को आवश्यक दवाओं की कमी से भी जूझना पड़े। वहीं पैकेजिंग मटीरियल की कीमतें भी आसमान छूने लगी हैं। कोरोना के उपचार के लिए इस्तेमाल की जा रही फेबिपिराविर, आईवरमेक्टिन के रॉ मटीरियल की कीमतों में दोगुने से ज्यादा का इजाफा हो गया है। पैरासिटामोल के कच्चे माल की कीमत में बीते दो माह के अरसे में खासा उछाल आया है, जबकि निमुस्लाइड के रॉ मटीरियल की कीमत भी दोगुनी हो चुकी है। इसके अलावा एजीथ्रोमाइसिन, ओरिंडाजोल सहित एंटीबायोटिक, स्टेरॉयड के कच्चे माल की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। दवा निर्माताओं का कहना है कि कच्चे माल की कालाबाजारी और सरकार की बेरुखी से कच्चे माल के कारोबारी मनमानी पर उतारू हैं, जिसके नतीजतन दवा निर्माण लागत बढ़कर दोगुनी हो गई है और नाम का मुनाफा बाकी रह गया है। दवा उद्यमियों का कहना है की सरकार भविष्य के लिए तो योजनाएं बना रही है लेकिन वर्तमान हालातो से निपटने के लिए कोई प्रभावी कदम नही उठाए जा रहे।