ऑनलाइन शिक्षा देने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को पांच अक्टूबर को किया जायेगा सम्मानित

Sharing is caring!

कोरोना संकट के दौरान हर घर पाठशाला कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन शिक्षा देने वाले उत्कृष्ट शिक्षकों को पांच अक्तूबर को सम्मानित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा विभाग समारोह आयोजित करेगा। सम्मानित किए जाने वाले शिक्षकों के चयन को विभागीय अधिकारियों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर अधिक शिक्षकों को सम्मानित नहीं किया जा सका। ऐसे में कोरोना संकट के दौरान बेहतर तरीके से ऑनलाइन पढ़ाई करवाने वाले शिक्षकों को अब अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित करने का फैसला लिया है।