उपायुक्त की गाड़ी मॉल रोड पर खड़ी रही, हुआ बवाल, एसपी बोले कानून सभी के लिए बराबर

Sharing is caring!

सोलन में शुक्रवार को उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी की गाडी माल रोड पर खड़ी होने को लेकर काफी बवाल हुआ। हुआ यूं कि नगर निगम कर्मचारी मॉल रोड पर अतिक्रमण को लेकर चालान कर रहे थे और पुलिस के कुछ जवान भी उनके साथ मौजूद थे। इसी बीच माल रोड पर उपायुक्त सोलन एक कार्यक्रम को लेकर पहुंची हुई थीं। उपायुक्त की गाडी लगभग आधा घंटा मॉल रोड के किनारे वाकिंग लाइन से बाहर खड़ी खड़ी रही ऐसे लोगों का सवाल था कि जब आम लोगों का चालान 05 मिनट से पहले ही कट जाता है तो आखिर उपायुक्त के लिए नियम अलग क्यों?

आम तौर पर उपायुक्त आपातकालीन सेवाओं में कहीं भी पहुँचता है और ऐसे में चालान करना हर जगह सही नहीं है लेकिन शुक्रवार को उपायुक्त सोलन सिर्फ स्कूल का उदघाटन करने ही पहुंची थी ऐसे में यह कोई जायज़ वजह नहीं थी। साथ ही उपायुक्त गाडी में मौजूद नहीं थी जिसके बावजूद गाडी पर डीसी का टैग लगा रहा। जिस कारण यह बवाल की वजह बना। ऐसे में लगभग आधे घंटे के बाद उपायुक्त की गाडी के ड्राइवर ने वहाँ पहुँच कर वहाँ से गाडी भगाई।

अवहेलना हुई है तो वह नियमों के तहत चालान भरने को तैयार हैं: उपायुक्त सोलन
उपायुक्त सोलन से जब इस पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की कोई नियमों की अवहेलना हुई है तो वह नियमों के तहत चालान भरने को तैयार हैं और जहां तक टैग का सवाल है उस पर उन्होंने कहा कि उन्हें समय का अंदाजा नहीं था और वह नज़दीक ही गई थीं लेकिन अगर नियमों की अवहेलना हुई है तो वह चालान भरने को तैयार हैं

नियम सभी के लिए बराबर हैं: एसपी सोलन वीरेंदर शर्मा

उपायुक्त ने कहा कि नियमों की अनदेखी अगर हुई है तो चालान किया जा सकता है और अगर अवहेलना हुई है तो भी चालान होगा या नहीं यह देखना अभी बाकी है। एसपी सोलन वीरेंदर शर्मा ने इस पर साफ़ किया कि कोई भी हो नियम सभी के लिए बराबर हैं। पुलिस जांच में देखा जाएगा कि क्या वहाँ नियमों की अवहेलना हुई है ? अगर नियमों की अवहेलना हुई है तो बिलकुल पुलिस अपनी कार्रवाई करेगी।