ग्राम पंचायत बसाल में इनर व्हील क्लब द्वारा ब्यूटी पार्लर और सिलाई केंद्र खोला गया जिसमे स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को एक साल का मुफ्त कोर्स करवाया जाएगा। सिलाई और ब्यूटी पार्लर में एक एक महिला प्रशिक्षकों को तैनात किया गया है। स्थानीय महिलाओं में इससे काफी उत्साह है और बड़े शौक से स्थानीय महिलाओं ने इकट्ठे होकर इनर व्हील क्लब की का धन्यवाद प्रकट किया। गौरतलब है इससे पहले यहां महिलाएं चीड़ की पत्तियों से बनने वाले प्रोडक्ट्स बनाने का प्रशिक्षण ले रही थी और अब सिलाई और ब्यूटी पार्लर का कोर्स शुरू होने से महिलाएं इसका भी लाभ उठा पाएंगी।
इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन गुरप्रीत कौर ने कहा कि ब्यूटी पार्लर शुरू किया गया है साथ ही सिलाई केंद्र भी शुरू किया गया है जो क्लब द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की ओर क्लब का एक कदम है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों का इस काम के लिए अच्छा सहयोग मिल रहा है। साथ ही उन्होंने चीड़ की पत्तियों से महिलाओं द्वारा बनाये गए उत्पादों को भी देखकर तारीफ करते हुए कहा कि इन उत्पादों की क्वालिटी बहुत अच्छी है।