आर्यन खान को बेल देते समय अदालत ने यह 11 शर्तें भी रखी हैं

Sharing is caring!

# इन शर्तों का करना होगा पालन

1. एप्लिकेंट दुबारा इसी तरीके के अपराध में सम्मलित ना हो.

2. साथ में पकड़े गए आरोपियों के साथ कम्यूनिकेट करने की कोशिश नहीं कर सकते.

3. NDPS कोर्ट की इजाज़त के बिना देश नहीं छोड़ सकते.

4. मीडिया या सोशल मीडिया में इस केस से जुड़ी कोई भी स्टेटमेंट नहीं दे सकते.

5. बिना इन्वेस्टीगेटिंग ऑफिसर को बताए मुंबई नहीं छोड़ सकते हैं.

6. हर शुक्रवार 11 से 2 के बीच NCB ऑफिस में आकर हाज़िरी लगानी होगी.

7. कोर्ट की हर तारीख पर हाज़िरी देनी होगी, बशर्ते गैरहाज़िर रहने की कोई वाजिब वजह न हो.

8. जब भी NCB ऑफिस से बुलाया जाएगा, तुरंत जाना होगा.

9. ट्रायल शुरू होने पर, उसमें देरी नहीं करवाएंगे.

10. अपना पासपोर्ट स्पेशल NDPS कोर्ट में देना होगा.

11. एक लाख की जमानत राशि भरनी होगी.