नाहन विधानसभा क्षेत्र की त्रिलोकपुर पंचायत के अंतर्गत मीरपुर कोटला गांव में बकरी के आटे में लिपटे हुए बम को चबाने से वह मुंह में फट गया जिससे बकरी के मुंह के नीचे वाले हिस्से के चीथड़े-चीथड़े उड़ गए।
जानकारी के अनुसार मीरपुर कोटला गांव निवासी मस्तराम पुत्र परसराम और उनके के बेटे उजागर सिंह द्वारा खेत के समीप सूअर को मारने के लिए बम रखा हुआ था। यह बम उनके द्वारा रात को रखा गया था। सुबह उनके द्वारा देसी विधि से बनाए गए बम को हटाया नहीं गया। इसके बाद स्थानीय निवासी जोगिंदर सिंह की बकरी चरते हुए बम वाले स्थान पर पहुंच गई, क्योंकि यह बम आटे में लपेट कर रखा हुआ था।
बकरी ने जैसे ही आटे वाले इस बम को मुंह में डाला और चबाते ही वह फट गया। बम के फटते ही बकरी के मुंह के नीचे वाले हिस्से के चीथड़े-चीथड़े उड़ गए। बम के धमाके की आवाज सुनकर गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद घायल बकरी के इलाज के लिए वेटनरी डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर द्वारा बकरी का इलाज किया गया, मगर मुंह के नीचे वाला हिस्सा पूरी तरह से गायब हो जाने के कारण सर्जरी नहीं हो पाई।
बकरी की हालत गंभीर है। उधर बकरी के मालिक जोगिंदर सिंह द्वारा कालाअंब थाने में मस्तराम आदि के खिलाफ रपट दर्ज की गई है।
सवाल तो यह उठता है कि आखिर मस्तराम आदि के पास विस्फोटक सामग्री आई कहां से। जिस प्रकार कथित अभियुक्तों द्वारा देसी तकनीक से बम बनाया गया है, उससे क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों को लेकर सवालिया निशान भी खड़े हो रहे हैं।