आज से चार दिन तक प्रदेश भर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

Sharing is caring!

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में सोमवार से चार दिन तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। गत दिनों हुई बारिश से राज्य में अब भी दर्जनों सड़कें बंद हैं। सीजन के दौरान बागवानों को सेब मंडियों तक पहुंचाने में परेशानी हो रही है। राजधानी शिमला में रविवार को दिन भर बादल छाये रहे।

न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य रहा। प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों को नदी-नालों के किनारे और भूस्खलन वाले क्षेत्रों की ओर न जाने की हिदायत जारी की है। इसके अलावा प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए मशीनरी भी तैनात की है।

प्रदेश के शहरों का न्यूनतम तापमान शिमला: 18.7, सुंदरनगर 23.1, भुंतर 22.8, कल्पा 15.9, धर्मशाला 20.2, ऊना 26.4, नाहन 26.2, केलांग 14.8, पालमपुर 21.5, सोलन 21.5, मनाली 19.2, कांगड़ा 25.6, मंडी 22.0, हमीरपुर 25.3, चंबा 23.6, डलहौजी 17.0 और कुफरी 16.3 डिग्री सेल्सियस रहा। 

शहरों का अधिकतम तापमान: शिमला 23.5, सुंदरनगर 32.2, भुंतर 32.0, कल्पा 25.0, धर्मशाला 28.4, ऊना 36.8, नाहन 28.2, सोलन 30.2, कांगड़ा 30.8, बिलासपुर 34.4, हमीरपुर 33.8, चंबा 30.8, डलहौजी 20.9 और केलांग 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज कि या है।