राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) सोलन में आज स्वच्छ हिमाचल अभियान-2021 के तहत सोलन के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई की गई। स्वच्छता अभियान उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव की अध्यक्षता में कार्यान्वित किया गया।
अजय कुमार यादव ने इस अवसर पर कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छ रहना आवश्यक है। इसके लिए आवश्यक है कि हम सभी अपने आसपास के परिवेश को साफ-सुथरा बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हम सभी का व्यक्तिगत एवं सामूहिक उत्तरदायित्व है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक व्यक्ति साफ-सफाई के प्रति संवेदनशील रहे तो हम स्वच्छता के उस स्तर को प्राप्त कर सकते हैं जो देश, प्रदेश एवं समाज के विकास के लिए अनिवार्य है।
स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत औद्योगिक प्रािश्क्षण संस्थान परिसर, रेलवे लाइन, आनंद काॅम्पलेक्स, चिल्ड्रन पार्क, उपायुक्त कार्यालय पार्किंग, बस अड्डा एवं पेयजल स्त्रेातांे के आसपास साफ-सफाई की गई।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अजेश कुमार, वर्ग अनुदेशकों एवं प्रशिक्षणार्थियों ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया।
