अर्की, राजन
17 जून, 2021
कोरोना महामारी की दूसरी लहर को मात देने के लिए जहां एक और केंद्र व हिमाचल प्रदेश सरकारें प्रयासरत हैं। वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने भी सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से कोरोना को हराने के लिए कमर कस रखी है। ऐसी सामजिक संस्थाओं का एक उदाहरण आज अर्की उपमण्डल के मुख्यालय में देखने को मिला। जहां अर्की के एसडीएम विकास शुक्ला ने अपने निजि प्रयासों से दिल्ली की एक सामाजिक संस्था को ऑक्सीज़न कंसन्टृेटर दान देने के लिए प्रेरित किया गया।
दिल्ली की एक सामाजिक संस्था शक्ति फाउंडेशन द्वारा आज अर्की प्रशासन को 33 ऑक्सीज़न कंन्संटृेटर प्रदान किये गये। संस्था के संस्थापक अनुराग कश्यप ने एसडीएम विकास शुक्ला को यह कंन्संटृेटर कूरियर द्धारा भिजवाये है ताकि अर्की मण्डल के अस्पताल सहित अन्य पीएचसी में उपचारधीन रोगियों के इलाज के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सके। एसडीएम विकास शुक्ला द्वारा आज सरयांज पंचायत के प्रधान रमेश ठाकुर को पीएचसी सरयांज व पीएचसी मांजू के लिए मांजू पंचायत के उपप्रधान तिलकराज व पूर्व प्रधान योगेश चौहान को एक-एक कंन्सटृेटर सौंपे गए।
उपमंडलाधिकारी विकास शुक्ला ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए बताया कि पहले चरण में कुछ कन्संटृेटर उपमंडल की 14 पीएचसी को भेजे जा रहे हैं तथा शेष दूसरे चरण में अन्य जरूरत मंद स्थानों पर भेजे जाऐंगे ! उन्होने बताया कि यह कंन्सटृेटर आवश्यकता के हिसाब से रोटेट किए जाऐंगे तथा जहां इनकी आवश्यकता नहीं रहेगी उन्हें जिला के अन्य अस्पतालों मे आवश्यकतानुसार भेज दिया जाएगा।